बही पाश्र्वनाथ में ठहलने के लिए निकले शिक्षक को मारी गोली

बाइक पर सवार होकर आए थे हमलावर



पिपलिया स्टेशन@मालवा आजतक


गांव बही पाश्र्वनाथ में देर रात्रि एक शिक्षक को बाइक पर सवार होकर आए दो अज्ञात हमलावरों ने गोली मार दी। जिसे देर रात्रि मंदसौर जिला अस्पताल भर्ती कराया। जहां स्थिति गंभीर बनी हुई। सूचना पर पुलिस अधिकारियों ने मौका मुआयना किया।



जानकारी के अनुसार रात्रि नौ बजे करीब बही पाश्र्वनाथ तालाब के आगे बालागुढ़ा की ओर यह घटना हुई। बाइक पर सवार होकर आए दो युवकों में से एक ने ठहलने के लिए निकले बही पाश्र्वनाथ निवासी मुकेश पिता दिनेश पाटीदार को पेट के पास गोली मार दी और गांव में होते हुए खेड़ा गांव की ओर भाग निकले। सूचना मिलने ही बड़ी संख्या में ग्रामीणजन एकत्रित हो गए। घायल को मंदसौर जिला अस्पताल भर्ती कराया। इधर पुलिस अधिकारी भी मौके पहंुचे व मौका मुआयना किया।



पुलिस ने मौके पर पिस्टल, एक जिंदा कारतूस व कारतूस का खाली खोखा बरामद किया है। इधर सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार नाबालिग दिखने वाले दो युवक शिक्षक मुकेश पाटीदार के घर ब्लेक रंग की डिलक्स बाइक लेकर पहंुचे थे, नम्बर प्लेट पर अखबार छिपके हुए थे। जब मुकेश घर नही मिला तो वे घर पर पूछताछ कर निकल गए। जानकार सूत्रों के अनुसार दोनों युवकों का मुकेश से कुछ देर विवाद भी हुआ, उसके बाद एक युवक ने मुकेश पाटीदार को गोली मार दी।



जानकारी के अनुसार मुकेश वर्तमान में रतलाम जिले में संविदा शिक्षक पद पर कार्यरत है, जो वर्तमान में गांव में ही थे। गोली मारने के कारण का पता नही चल पाया है। मामले की जांच कर रहे सब इंस्पेक्टर संदीप मौर्य ने बताया मौके से पिस्टल व कारतूस बरामद हुआ है, पुलिस मामले की  जांच कर रही है, गोली किसने और क्यों मारी इसका अभी तक पता नही चल पाया है। इधर क्षेत्रीय विधायक जगदीश देवड़ा ने भी देर रात्रि जिला अस्पताल पहंुच घायल की कुशलक्षेम पूछी।