दशपुर इनरव्हील ने अपना घर में 10 हजार की राशि प्रदान की

मन्दसौर@मालवा आजतक 

दशपुर इनरव्हील क्लब के माध्यम से गनेड़ीवाल परिवार ने अपना घर बालिका गृह में बालिकाओं के उत्थान के लिये 10 हजार रू. की राशि प्रदान की गई। जानकारी देते हुए क्लब अध्यक्ष अनुभा उकावत एवं सचिव अंशु जैन ने बताया कि 5 हजार रू. की राशि स्व. श्रीमती मुन्या बाई सुपुत्री स्व. वेंकटेशप्रसाद गनेड़ीवाल मंदसौर की स्मृति में श्रीमती तारा ज्योति जी बूबना मुंबई के द्वारा दी गई। वहीं 5 हजार रू. की राशि स्व. वेंकटेश प्रसाद सुपुत्र स्व. श्री वासुदेव गनेड़ीवाल मंदसौर टैक्सटाइल मिल की स्मृति में श्रीमती तारा ज्योति  बूबना मुंबई द्वारा भेंट की गई।  इस अवसर पर क्लब सचिव अंशु जैन, प्रेरणा भंडारी, प्रीति रत्नावत, श्रेया जैन आदि उपस्थित थे। 

अंशु जैन