मनासा दो कोरोना पॉजिटिव केस मिलने से नगर में  फैली सनसनी


मनासा/दिलीप बोराना @ मालवा आजतक 


मनासा क्षेत्र  दो दिन पहले कोरोना मुक्त हुवा ही था की शनिवार को नगर में  दो स्थानों से कोरोना पॉजिटिव के दो केस मिलने से नगर में  सनसनी फैल गई।  तुरन्त प्रशासन ने दोनों  जगहों पर पहुच कर तत्काल  मोर्चा सँभालते हुवे दोनों  स्थानों को सील करते कंटनमेन्ट  झोन घोषित कर दिया है। 

 एक कोरोना पॉजिटिव रामनगर क्षेत्र से व दूसरा बस  स्टेण्ड रोड पर शा. चिकित्सालय के पास से मिला है। रामनगर मे रहने वाला विदेश से आया था व दूसरि महिला है दोनों के सैम्पल जांच हेतु भेजे गए थे। दोनों की रिपोर्ट पॉजिटिव आने से  दोनों मरीजो को नीमच भेज दिया है। दोनों से सम्बन्धितों  व्यक्तियों को क्वारेंटिंन  कर दिया गया है।  दोनों मरीजो के सम्पर्क में आने वालों के सैंपल  लिए जाकर जांच हेतु भेजे जाएंगे ।



एसडीएम सोलंकी ने बताया  की दोनों मरीजो को सर्दी ख़ासी व  बुखार था जिनके सैंपल  लेकर जांच के लिए भेजे गए थे। एसडीएम सोलंकी नर नगरवासियो से अपील की है की घबराने की कोई  बात नही है इनसे जुड़े सभी को प्रशासन ने क्वारेटिंन कर दिया है ।  प्रशासन द्वारा  तत्काल दोनों जगहों को  सेनेटाइजर  कर आया गया है । दोनों स्थानों पर एसडीएम सोलंकी,प्रभारी तहसीलदार रश्मि धुर्वे,टीआई के एल डांगी, पुलिस अमला,स्वास्थ्य कर्मचारी व नप के कर्मचारी  मौजूद थे।