नीमच@मालवा आजतक
नगरपालिका परिषद्, नीमच के मुख्य नगरपालिका अधिकारी श्री रियाजुद्दीन कुरैशी 36 वर्ष की सेवा अवधि पूर्ण कर 30 जून मंगलवार को सेवानिवृत्त हो रहे हैं। बतौर स्वास्थ्य अधिकारी के रूप में 27 जून, 1984 को विकास प्राधिकरण मांडव जिला धार में शासकीय सेवा की शुरूआत करने वाले श्री कुरैशी मांडव में मुख्य नगरपालिका अधिकारी भी रहे। इसके पश्चात् उन्होंने खरगोन, सेंधवा, मल्हारगढ़, कुकड़ेश्वर, मनासा नगर निगम रतलाम, बडवानी, महेश्वर, मंदसौर व नीमच में अपनी सराहनीय सेवा प्रदान की जिसमें मल्हारगढ़, कुकड़ेश्वर, मनासा व नीमच में सीएमओ के रूप में तथा बड़वानी व मंदसौर में परियोजना अधिकारी (पीओडूडा) के रूप में सेवा प्रदान की। हंसमुख, मिलनसार, स्पष्टवादी, सरल व सहज स्वभाव वाले श्री कुरैशी मनासा में सीएमओ रहते वर्ष 2011 की जनगणना में राष्ट्रपति अवार्ड से भी सम्मानित हुए।