नीमच रियल स्टेट ग्रुप द्वारा जिलाधीश का आभार माना
नीमच@मालवा आजतक नीमच
लम्बे समय बंगला बंगीचा समस्या व व्यवस्थापन बोर्ड अधिकारी की नियुक्ति को लेकर पटापेश हो गया है। जिलाधीश महोदय द्वारा पिठासीन अधिकारी पद पर श्री एस.आर.सौंलकी संयुक्त कलेक्टर नीमच की नियुक्ति की गयी
ज्ञात रहे बंगला बंगीचा समस्या के निराकरण में नीमच रियल स्टैट ग्रुप व आम नागरिकों द्वारा लंबे समय संघर्ष किया गया तथा नीमच जिले के तीन विधायकों श्री ओमप्रकाश जी सकलेचा उद्योग मंत्री, श्री दिलीप सिंह जी परिहार तथा श्री माधव जी मारू का भी सहयोग रहा तथा इस समस्या को शासन तथा प्रशासन के समक्ष प्रमुखता तथा सजगता से उठाते हुए सभी प्रमुख समाचार पत्रों कि भूमिका रही ।
इसी तारतम्य में पेंडिंग प्रकरणों में गति लाने के लिये समाचार पत्र की भूमिका प्रमुख रही है । नीमच रियल स्टेट ग्रुप की और संगठन मंत्री राजेन्द्र जारोली द्वारा जिलाधीश महोदय श्री जितेन्द्र सिंह राजे का आभार माना तथा प्रसन्नता व्यक्त की गयी तथा विज्ञप्ति में बताया गया की निश्चित ही पिठासीन अधिकारी की नियुक्ति से आम नागरिकों में आशा की किरण जागी है तथा इससे कई मध्यमवर्गीय परिवारों को राहत मिलेगी तथा शासन की आय में बढ़ोत्तरी होगी ।
विज्ञप्ति में आग्रह किया गया है कि जिलाधीश महोदय हर 15 दिनों में प्रकरण की समीक्षा करेंगे तो बहुत जल्दी ही इस समस्या से निजात मिल जावेगी तथा शहर के विकास में गति आवेगी ।
#MALWAAAJTAK #NEEMUCH #NEWS #मालवा आजतक